*श्री पुष्कर मेला 2025*
*अब तक आए 5914 पशु*
श्री पुष्कर पशु मेला 2025 में अब तक 5914 पशुओं की आमद दर्ज की गई है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि पुष्कर मेले में लगातार पशुओं की आमद जारी है। अब तक 5914 पशु आए हैं। इनमें से 4663 राजस्थान के अंदर के तथा 1251 राजस्थान से बाहर के पशु हैं। आए पशुओं में गौ वंश के 20 तथा भैंस वंश के 15 है। उष्ट्र वंश के कुल 1546 में से 1543 राजस्थान के अंदर के तथा 3 राजस्थान से बाहर के हैं। इसी प्रकार अश्व वंश के कुल 4331 पशुओं में से राजस्थान के अंदर के 3088 तथा राजस्थान से बाहर के 1243 है। इसके अतिरिक्त भैड़-मेढा तथा बकरा-बकरी पशुओं की भी आमद दर्ज की गई है।








