*खाटूश्यामजी जन्मोत्सव पर श्याम नगरी जगमगाने लगी, 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना*नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7

*खाटूश्यामजी जन्मोत्सव पर श्याम नगरी जगमगाने लगी, 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना*

सीकर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। ।
खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का जन्मोत्सव इस बार भव्यता के नए आयाम छूने जा रहा है। एक नवंबर को मनाए जाने वाले इस उत्सव के लिए श्याम नगरी सजने लगी है। मंदिर परिसर और शहर के हर कोने में लाइटिंग और रंग-बिरंगी सजावट की गई है। इस बार 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई गई है। शुक्रवार से ही देशभर से भक्तों का आगमन शुरू हो जाएगा।

मंदिर कमेटी अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान, मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान और कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं।

पिछले एक सप्ताह से मंदिर कमेटी, प्रशासन, पुलिस और नगरपालिका की टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं। भक्तों की राहें आसान करने के लिए श्याम दर्शन मार्ग और मुख्य रास्तों से अतिक्रमण हटाया गया है।

नगरपालिका के कार्यवाहक ईओ प्रवीण चौधरी और जेईएन संदीप गहलोत ने पुलिस की क्यूआरटी टीम के साथ मिलकर अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। रींगस की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रींगस रोड से नया डायवर्जन बनाया गया है। यह मार्ग पुराना बिजली ग्रिड, खटीकान मोहल्ला, केरपुरा तिराहा और चारण मैदान से होकर जाएगा।

भीड़ बढ़ने पर जिगजैग व्यवस्था लागू की जाएगी।

वहीं, दांतारामगढ़ मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी रूलाणिया कृषि फार्म से लखदातार मैदान तक नया मार्ग तैयार किया गया है। मंदिर कमेटी मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि इस बार व्यवस्थाएं पहले से बेहतर की गई हैं।

1500 टीनशेड दर्शन मार्ग पर लगाए जा रहे हैं।

दस बड़े-छोटे जनरेटर लाइटिंग के लिए लगाए जाएंगे।

बीस हजार बांस-बल्ली अस्थाई जिगजैग में इस्तेमाल होंगे।

साै से अधिक मजदूर दिन-रात काम में जुटे हैं।

साथ ही, अस्थाई शौचालय, पीने के पानी के पाउच और छांव की व्यवस्था भी की गई है।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 31 अक्टूबर से एक नवंबर तक रींगस-खाटू मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।

छोटे वाहन एनएच-52 से शाहपुरा होते हुए 52 बीघा पार्किंग में खड़े होंगे।

रोडवेज और निजी बसें मंढा रोड से अपने स्टैंड तक जाएंगी।

वैकल्पिक मार्गों में अलोदा-गोवटी, सांवलपुरा जोहड़ी, दांतारामगढ़ मार्ग और सीतरामपुरा जोहड़ी पार्किंग शामिल हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने 2700 पुलिसकर्मी, होमगार्ड और निजी गार्डों का जाप्ता मांगा है।

इसमें तीन एडिशनल एसपी, 20 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर, 80 सब-इंस्पेक्टर, 160 हेड कांस्टेबल, 70 यातायात पुलिसकर्मी और महिला पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे।

पुलिस उप अधीक्षक संजय बोथरा ने बताया कि दो ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी रखी जाएगी।

और पढ़ें

भीलवाड़ा जिले के रायला कस्बे में डॉक्टर की हरकत ने मचाया बवाल… डोरबेल बजाने पर डॉक्टर ने बच्चे को पीटा… राजस्थान ग्रामीण बैंक के पास स्थित निजी क्लिनिक में हुई यह सीसीटीवी में हुई कैद… डॉक्टर रणजीत मंडल पर बच्चे से मारपीट का आरोप… परिजनों ने थाने में दी शिकायत… डॉक्टर का कहना-बालक रोजाना घंटी बजाकर भाग जाता था, गुस्से में मारा थप्पड़… मुकदमा दर्ज कर रायला पुलिस ने किया गिरफ्तार अनुसंधान जारी

*देवलीः नेगड़िया पुलिया पर युवक के डूबने की सूचना, सर्च ऑपरेशन जारी*
नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7 देवली खबर
*नेगड़िया पुलिया पर युवक के डूबने की सूचना, युवक की पहचान कुणाल साहू पुत्र दुर्गेश साहू निवासी देवली के रूप में हुई, घटना की जानकारी मिलते ही देवली पुलिस पहुंची मौके पर, सर्च ऑपरेशन किया गया शुरू, पुलिया पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ हुई जमा, पुलिस और गोताखोर टीम कर रही युवक की तलाश* नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7 देवली खबर

जोधपुर में शादी समारोह में सिलेंडर ब्लास्ट होने की दुखद खबर सामने आ रही है। इस हादसे में 11 लोग झुलस गए। इसमें 8 की हालत गंभीर है। जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा बावड़ी के पास हरठाणी में मंगलवार शाम हुआ।
National news today 24X7 हेमराज कुमावत रूपनिवास केकड़ी अजमेर

देवलिया कला में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले धनसिंह गैंग के एक आरोपी को किया गिरफ्तार,

लोरडी निवासी हितेन्द्र प्रताप सिह उर्फ हितेन्द्र सिंह उर्फ लवली उर्फ लवसा गिरफ्तार. नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7 रिपोर्टर राधेश्याम नामा के साथ किशनगढ़

नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7 – राजस्थान जोधपुर में शादी समारोह में सिलेंडर ब्लास्ट होने की दुखद खबर सामने आ रही है। इस हादसे में 11 लोग झुलस गए। इसमें 8 की हालत गंभीर है। जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा बावड़ी के पास हरठाणी में मंगलवार शाम हुआ।

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें

भीलवाड़ा जिले के रायला कस्बे में डॉक्टर की हरकत ने मचाया बवाल… डोरबेल बजाने पर डॉक्टर ने बच्चे को पीटा… राजस्थान ग्रामीण बैंक के पास स्थित निजी क्लिनिक में हुई यह सीसीटीवी में हुई कैद… डॉक्टर रणजीत मंडल पर बच्चे से मारपीट का आरोप… परिजनों ने थाने में दी शिकायत… डॉक्टर का कहना-बालक रोजाना घंटी बजाकर भाग जाता था, गुस्से में मारा थप्पड़… मुकदमा दर्ज कर रायला पुलिस ने किया गिरफ्तार अनुसंधान जारी

*देवलीः नेगड़िया पुलिया पर युवक के डूबने की सूचना, सर्च ऑपरेशन जारी*
नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7 देवली खबर
*नेगड़िया पुलिया पर युवक के डूबने की सूचना, युवक की पहचान कुणाल साहू पुत्र दुर्गेश साहू निवासी देवली के रूप में हुई, घटना की जानकारी मिलते ही देवली पुलिस पहुंची मौके पर, सर्च ऑपरेशन किया गया शुरू, पुलिया पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ हुई जमा, पुलिस और गोताखोर टीम कर रही युवक की तलाश* नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7 देवली खबर

जोधपुर में शादी समारोह में सिलेंडर ब्लास्ट होने की दुखद खबर सामने आ रही है। इस हादसे में 11 लोग झुलस गए। इसमें 8 की हालत गंभीर है। जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा बावड़ी के पास हरठाणी में मंगलवार शाम हुआ।
National news today 24X7 हेमराज कुमावत रूपनिवास केकड़ी अजमेर

देवलिया कला में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले धनसिंह गैंग के एक आरोपी को किया गिरफ्तार,

लोरडी निवासी हितेन्द्र प्रताप सिह उर्फ हितेन्द्र सिंह उर्फ लवली उर्फ लवसा गिरफ्तार. नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7 रिपोर्टर राधेश्याम नामा के साथ किशनगढ़

नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7 – राजस्थान जोधपुर में शादी समारोह में सिलेंडर ब्लास्ट होने की दुखद खबर सामने आ रही है। इस हादसे में 11 लोग झुलस गए। इसमें 8 की हालत गंभीर है। जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा बावड़ी के पास हरठाणी में मंगलवार शाम हुआ।

अजमेर उत्तर के भाजपा विधायक और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी श्रीमती इंदिरा देवनानी का 3 नवंबर की रात जयपुर के एसएमएस अस्पताल में निधन हो गया। 74 वर्षीय इंदिरा देवनानी की पार्थिव देह 4 नवंबर को सुबह जयपुर से अजमेर स्थित संत कंवर राम कॉलोनी के निवास पर लाई गई। इसी घर से अंतिम यात्रा भी शुरू हुई। श्रीमती देवनानी का अंतिम संस्कार अजमेर के पुष्कर रोड स्थित श्मशान स्थल पर किया जा रहा है। अंतिम संस्कार में प्रशंसकों की जबरदस्त भीड़ है। खबर नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7