*पेंशनर्स समाज किशनगढ़ में लाइफ सर्टिफिकेट शिविर का शुभारंभ*

पेंशनर समाज किशनगढ़ द्वारा आज धर्म सागर विद्यालय में लाइफ सर्टिफिकेट भरवाने हेतु प्रथम कैंप का शुभारंभ उप शाखा के संरक्षक श्री राम चंद्र शर्मा और अध्यक्ष श्री मिलाप चंद जैन ने किया। इस शिविर में कुल 410 पेंशनर्स ने अपने प्रपत्र भरे, जिन्हें वहीं मौजूद तीन राजपत्रित अधिकारियों—सर्वश्री अशोक कुमार शर्मा (प्रधानाचार्य, सरगांव), गोविंद नारायण गुप्ता और फारुख मोहम्मद (व्याख्याता)—द्वारा प्रमाणित किया गया।
कार्यक्रम के संचालन में श्री ओम प्रकाश पायक, नरेंद्र जोशी, राधेश्याम गर्ग, आलमगीर, प्रह्लाद शर्मा, कमलेश बज, राधेश्याम दाधीच और विजय प्रकाश कंथारिया का सक्रिय सहयोग रहा।
*अगला कैंप रविवार, 9 नवंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक राज बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नया शहर, किशनगढ़ में आयोजित किया जाएगा।*
राजस्थान सरकार के उप कोष कार्यालय किशनगढ़ से संबद्ध सेवा निवृत्त कर्मचारी उस दिन वहाँ अपने प्रपत्र जमा कर सकेंगे।
इसके अतिरिक्त पेंशनर विकल्प के रूप में यह प्रपत्र किसी सेवारत राज्य कार्मिक (सहायक कर्मचारी को छोड़कर) के माध्यम से ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में संरक्षक श्री दीपक जौहरी ने सभी सहयोगियों और उपस्थित पेंशनर्स का आभार व्यक्त किया।
Author: ABDUL AMIN
REPORTER KISHANGARH AJMER







