*अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा जीवन प्रमाण पत्र अपलोड करने की प्रक्रिया*
अभी राज्य सरकार ने राजस्थान पेंशनर समाज की मांग पर पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया और सरल कर दी है अब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को छोड़कर कोई भी राज्य कर्मचारी/अधिकारी किसी भी पेंशनर का जीवन प्रमाण पत्र अपनी SSO ID से अपलोड कर सकेगा।
इस आदेश से कुछ लोग डिजिटल हस्ताक्षर व प्रक्रिया को लेकर भ्रमित हैं।
इस संबंध में प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है।
राज्य कर्मचारी अपनी SSO ID login करेगा उसके बाद IFMS 3.0 पर जायेगा उसमे Employee Self Service (ESS)के ऑप्शन पर क्लिक करेगा उसके बाद Pensioner Life Certificate को क्लिक करेगा उसमे संबंधित पेंशनर(जिसका जीवन प्रमाण पत्र अपलोड करना है) का PPO और बैंक खाते के अंतिम चार अंक डालेगा । पेंशनर का विवरण आजाएगा सर्टिफिकेट दिखाई देगा । उसके बाद Approve & eSign पर क्लिक करने के बाद कर्मचारी डिजिटल हस्ताक्षर के लिए अपने आधार कार्ड के नंबर डालेगा । उसके पास OTP आयेगा OTP दर्ज करते ही डिजिटल हस्ताक्षर युक्त संबंधित पेंशनर का जीवन प्रमाण पत्र दिखाई देगा जिसे कर्मचारी Submit कर देगा । यह प्रमाणपत्र सीधे ऑनलाइन IFMS में पेंशनर के खाते में लिंक हो जायेगा।
यह सारी प्रक्रिया पेपरलेस है और पेंशनर के( easy approachable और authentic)। लिए सबसे सरल,सुलभ व सरल है। फिर भी अभी अन्य तरीके से प्रस्तुत करने के ऑप्शन अभी हमारे पास है जो भी जिसे सरल लगे आसानी प्रस्तुत करने के लिए उपयुक्त हो उससे प्रस्तुत कर सकते हैं। पर सभी से अनुरोध करेंगे कि आगे आने वाला युग डिजिटल युग है सभी काम पेपरलेस होंगे इसलिए समय के साथ कुछ सीखें या बच्चो की मदद लें ।
*पेंशन एवम् अन्य एरियर भुगतान हेतु ट्रेजरी अधिकृत*
अभी पेंशन विभाग ने पेंशन, महंगाई भत्ता, पदोन्नति व अन्य कारणों से पेंशन संशोधन के कारण पेंशन तो शुरू हो गई पर0 कुछ महीनों का एरियर नही मिला उनके लिए संबंधित कोषाधिकारियो को अधिकृत कर दिया है उन्हे सूची भी भिजवाई गई है।
जिनके जीवन प्रमाण पत्र देरी से प्राप्त हुवे उनकी आगे की पेंशन तो शुरू हो गई लेकिन रुके माहों की पेंशन नहीं मिली उनका एरियर भी ट्रेजरी द्वारा ही बनाया जा रहा है ।








