अब्दुल अमीन

अराई के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवन की दशा
स्कूल भवन से स्टे खेल मैदान में विगत लगभग 18 महीने से पानी भरे रहने के कारण जिसमें सीलन आ रही जो कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता।
अरांई का प्रतिनिधि मंडल मिला जिला प्रमुख से
स्कूल के खेल मैदान से पानी निकासी करवाने की मांग की
पलाड़ा ने दिया आश्वासन शीघ्र ही होगा समस्या का समाधान
नाले ओर नई पुलिया निर्माण की कवायद शुरू
अजमेर। कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में पिछले लंबे समय से जल भराव होने से स्कूल के बच्चों को खेलने में परेशानी आ रही है वहीं अरसे से लगातार जल भराव के चलते स्कूल के भवन पर भी कुप्रभाव पड़ रहा है। इसको लेकर वरिष्ठ पत्रकार इद्रशेखर भटनागर के नेतृत्व में कस्बे का एक प्रतिनिधि मंडल जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ओर भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा से मिला ओर वस्तु स्तिथि से अवगत करवाकर ज्ञापन सौंप कर खेल मैदान से पानी की निकासी करवाने और कस्बे के प्रतिभावान खिलाड़ियों ओर छात्र छात्रों को राहत पहुंचाने की मांग की। ग्रामीणों ने जिला प्रमुख पलाड़ा को बताया कि स्कूल के भवन के पास ही स्थित खेल मैदान में लगभग 1 से 2 फीट पानी भरा हुआ है जो पिछले लगभग 3 महीने से भरा हुआ है जिसकी शिकायत बार-बार ग्राम पंचायत और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी की जा चुकी है परंतु अभी तक पंचायत प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों द्वारा लगभग 1 महिने पहले जिला कलेक्टर को भी जनसुनवाई के दौरान खेल मैदान में जल भराव की समस्या से अवगत कराया था जिस पर जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत को तत्काल कार्रवाई करते हुए पानी की निकासी करवा कर स्कूली छात्रों को राहत देने की हिदायत दी थी परंतु जिला कलेक्टर के आदेश की भी ग्राम पंचायत में अभी तक पालना नहीं की है । ग्रामीणों में कहा कि जिला स्तरीय अधिकारियों को शिकायत देने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं होने के बाद अब जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा से एक नई उम्मीद जगी है जिससे हमें विश्वास है कि शीघ्र इस समस्या का समाधान होगा। इस पर जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ओर भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा ने तत्काल ही अराई बीडीओ ओर तकनीकी अधिकारियों से रिपोर्ट मांग वस्तु स्तिथि जानी ओर प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देकर कहा कि शीघ्र इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा।प्रतिनिधि मंडल जिला प्रमुख को बताया कि खेल मैदान में लगातार लंबे समय से पानी भरा रहने के कारण इस खेल मैदान में जहरीले जीव पनपने लगे हैं वही मच्छर मक्खी सहित अन्य कीट भी उत्पन्न हो रहे हैं जिस मोहल्ले वासी भी परेशान हो रहे हैं और बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है । एक तरफ जहां प्रशासन मौसमी बीमारियों को लेकर तथा मच्छर नियंत्रण को लेकर लगातार प्रयास कर रही है वहीं सरकारी भूमि पर ही मच्छर पनप रहे हैं जिसकी तरफ प्रशासन आज तक कोई ध्यान नहीं दिया है
डेढ़ साल से नहीं खेल रहे हैं बच्चे-
ग्रामीणों का कहना है कि इस खेल मैदान में स्कूल समय में स्कूली बच्चे क्रिकेट वॉलीबॉल सहित अन्य गेम खेलते थे और शाम के समय ग्रामीण भी इस खेल मैदान में खेलने जाते थे परंतु पिछले एक डेढ़ वर्ष से जल भराव होने के कारण बरसात के मौसम के बाद लगभग 18 महीने से बच्चे खेल मैदान में किसी प्रकार का गेम नहीं खेल पाए है। जिससे बच्चों की खेल गतिविधियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
स्कूल की बिल्डिंग में भी हो रही सीलन –
स्कूल भवन से सटे हुए खेल मैदान में जल भराव के कारण स्कूल के कमरों में भी सीलन आ गई है और फर्श से पानी चरमरा रहा है वहीं स्कूल की दिवारो में भी सीलन आ जाने से कमरे क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है।
Author: ABDUL AMIN
REPORTER KISHANGARH AJMER







