
मालवीय लोहार समाज मेनार चौखले के तत्वाधान में आयोजित तृतीय खेलकूद एवम प्रतिभावान सम्मान समारोह किकावास स्थित परेश्वर महादेव मंदिर स्थित समाज परिसर में नवयुवक मंडल अध्यक्ष जगदीश जी कुंडई एवम मेनार चौखले के अध्यक्ष मोहन जी बड़गांव बांध की अध्यक्षता में एवम लोहार समाज नवयुवक मंडल 16 चौखला अध्यक्ष श्री किशन जी रामा भिंडर के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह जी,यशवंत जी मालवीय अध्यक्ष 16 चौखला के मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ
विशिष्ट अथिति में अंबालाल जी वाना रमेश जी मेनार जमक जी मेनार कोषाध्यक्ष केसुलाल जी नवानिया सचिव दिलीप जी भटेवर मगनीराम जी कुंडई चुन्नीलाल जी रुण्डेडा एवम अन्य चौखले के प्रतिनिधि की उपस्थिति में कुल 2 राजकीय सेवा 2 खेल प्रतिभा एवम 10,12,एवम उच्च अध्ययन की 28 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया
साथ ही विजेता एवम उपविजेता टीमों को ट्रॉफी मेडल एवम उपहार राशि देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन सचिव रविप्रकाश भटेवर एवं कैलाश लोहार मेनार द्वारा किया गया
Author: DEVENDRA MEGHWAL
REPORTER UDAIPUR RAJASTHAN






