देवलिया कला में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले धनसिंह गैंग के एक आरोपी को किया गिरफ्तार,
लोरडी निवासी हितेन्द्र प्रताप सिह उर्फ हितेन्द्र सिंह उर्फ लवली उर्फ लवसा गिरफ्तार
भिनाय। देवलिया कला में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले धनसिंह गैंग के एक आरोपी लोरडी निवासी हितेन्द्र प्रताप सिह उर्फ हितेन्द्र सिंह उर्फ लवली उर्फ लवसा को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए जंगल व अन्य स्थानों पर छुपकर रह रहा था।आरोपी मौका पाकर भागने की फिराक में था।जिसे मुखबिर की सूचना पर भिनाय थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।थानाधिकारी अमरचंद ने बताया की देवलिया कला निवासी अंकित तेली ने भिनाय पुलिस थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।रिपोर्ट के अनुसार धनसिह पुत्र गजराज सिंह निवासी पिपरोली व भुपेन्द्र सिह निवासी देवलियाकला व हितेन्द्र सिंह ने अंकित तेली को जान से मारने की नियत से उस पर पिस्टल से फायरिंग की।पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जाँच शुरू की।प्रकरण में फरार आरोपीयों की गिरफतारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया जाकर अपराधियो पर कडी निगरानी रखी गई।मुखबिर की खास सूचना पर मंगलवार को हितेन्द्र प्रताप सिह उर्फ हितेन्द्र सिह उर्फ लवली उर्फ लवसा पुत्र प्रणाल सिह उर्फ जोगेन्द्र सिंह जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी गांव लोरडी पुलिस थाना बिजयनगर निवासी को गिरफतार किया।मामले में अनुसंधान जारी है।






