*उपखण्ड अधिकारी की शुरूआती कार्यशैली से बंधी आम आवाम को न्याय की उम्मीद।*
*SDM दीपांशु सांगवान ने आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु वॉट्सएप हेल्प लाइन नंबर जारी किया।*
नेशनल न्यूज़ टुडे केकड़ी।
*केकड़ी को उपखण्ड अधिकारी दीपांशु सांगवान के रूप में कोई अधिकारी मिला है जो अपने होने का एहसास करवाते हुए आमजन को अपनी जवाबदेह प्रशासनिक सेवाये देने को आमादा है।*
*पहले शहर में अवैध कॉलोनी की प्लॉटिंग कर ख़रीद फरोख्त पर पाबंदी एवं अवैध बजरी पर शक्ती कर शुरुआती रुझानों में ही अपने इरादे साफ तौर पर जाहिर कर चुके दीपांशु सांगवान अब जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 📱6376470495 जारी किया है।*
*जिसके माध्यम से क्षेत्र के लोग घर बैठे अपनी समस्याएं बताने के साथ ही समस्या का निस्तारण होने पर शिकायतकर्ता के व्हाट्सएप नंबर पर निस्तारित समस्या की जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी।*
*कालान्तर में समय और परिस्थिति अनुसार अगर शासन – प्रशासन के अहम में टकराव नहीं हुआ तो केकड़ी में “रामराज्य” की अनुभूति हो सकती हैं वहीं यह योजना पूरे प्रदेश में लागू हो सकती है।*








