पुलिस थाना अराई के कस्बा अराई मे लौहपुरुष श्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती पर आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को Run for Unity( मैराथन दौड़) का समय 7:00 am पर आयोजन पुलिस थाना अराई से पावर हाउस तिराया अराई तक व पावर हाउस तिराया अराई से पुलिस थाना अरांई तक मैराथन दौड का आयोजन रखा गया, जिसमें सीएलजी सदस्य ,पुलिस मित्र,ग्राम रक्षक व थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, सुरक्षा सखियां व पुलिस स्टाफ ने भाग लिया, जिसमें 60-70 व्यक्तियों ने भाग लिया, राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई व वृक्षारोपण किया गया , मैराथन दौड कार्यक्रम का शांतिपूर्ण समापन हुआ !!












