
*मनरेगा से खेतों में बना सकेंगे पानी के टांके:केंद्रीय कृषि मंत्री से मिले मुख्यमंत्री; राजस्थान के 8 जिले किसान धन धान्य योजना में शामिल…..*
*जयपुर….*
*राजस्थान में अब पहले की तरह ही मनरेगा के तहत किसानों के खेतों में पानी के टांके (वाटर स्टोरेज टैंक) बनाए जा सकेंगे, करीब सात दिन पहले केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देश पर राज्य सरकार ने खेतों में टांके बनाने पर रोक लगा दी थी..!*
*सीएम भजनलाल शर्मा ने सोमवार को केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की इसके बाद उन्होंने कहा- अब पहले की तरह खेतों में टांके बन सकेंगे, इसके लिए फंड जारी किया जाएगा इसे लेकर ग्रामीण विकास मंत्रालय संशोधित आदेश जारी कर देगा..!*
*सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्ली दौरे के दौरान केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात….*
*प्रदेश के 8 जिले किसान धन धान्य योजना में शामिल…*
*केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मैं सीएम भजनलाल शर्मा को बधाई देना चाहूंगा कि वो बहुत बेहतर काम कर रहे हैं, प्रदेश की जनता और किसानों के कल्याण के लिए इन्होंने कई योजनाएं चलाई हैं वहीं, केंद्र सरकार की योजनाओं को भी बेहतर ढंग से लागू किया है..!*
*चाहे वो तार-बाड़ का मामला हो, पहले यह एक फसल के लिए होता था, चौहान ने कहा कि इसे अन्य फसलों के लिए भी लागू किया जाए इसे भी हम लागू कर रहे हैं इसके अलावा राजस्थान के जिन 8 जिलों में उत्पादकता कम थी, उन जिलों को हमने प्रधानमंत्री किसान धन धान्य योजना के तहत शामिल किया है अब इन जिलों में 11 विभागों की 36 योजनाओं को हम लागू करेंगे..!*
*कांग्रेस ने किया था फैसले का विरोध….*
*टांके बनाने पर रोक लगाने के फैसले का कांग्रेस ने विरोध किया था, बायतु विधायक और मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा था थार का हर निवासी ऐसे आदेश का पुरजोर विरोध करता है ये विरोध राजनीतिक नहीं, ये हमारे जीवन आधार की लड़ाई है, दुनिया जिस इजराइल मॉडल की तारीफ करती है, उससे भी बेहतरीन मॉडल हमारे थार के ये टांके हैं…!!!*








