
टोंक में,तेईसवां अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन, विश्व शांति महायज्ञ, निशुल्क परामर्श शिविर एवं सम्मान समारोह,
कुमारी मनु की ईकतीसवी पुण्य तिथी पर चिर स्मृति में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ (पं.) नई दिल्ली एंव मनु ज्योतिष एंव वास्तु शोध सस्थान टोक के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 20-21दिसम्बर 2025शनिवार व रविवार को द्विदिवसीय विश्व शान्ति महायज्ञ, निशुल्क परामर्श शिविर ज्योतिष महा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है।
कार्यक्रम –
दिनांक 20दिसम्बर 2025 शनिवार – प्रात: 10:00 बजे विश्व शान्ति महायज्ञ
दोपहर 1:00 बजे – विद्वानों द्वारा ग्रह पीड़ा दोष निवारण एवं समाधान परामर्श सायं 4 बजे तक,
21 दिसम्बर 2025रविवार – प्रात: 10:00 बजे से सायं 6.00 बजे तक ज्योतिष महा सम्मेलन विषयों पर परिचर्चा, सम्मान समारोह एवं विद्वानों का सम्मान,
स्थान:- जानकी बाई गेस्ट हाऊस पाड़े जी का बाग , टोंक
परिचर्चा विषय:-
1 कुंडली मिलान,गण मिलान के बाद भी वैवाहिक जीवन असंतुष्ट क्यों,
2 विभिन्न पंचांगों में मुहुर्त को लेकर राष्ट्रीय पर्वों में असामनता एक चिन्तन
3 चिकित्सा क्षेत्र में ज्योतिषिय वास्तु शास्त्रीय प्रभाव रोग एवं निदान रखे गये है। सांयकाल 5 बजे सम्मान समारोह , भाग लेने वाले ज्योतिर्विदों वास्तुर्विदो एंव विद्वानो को शोद्य कार्य तथा योगदान के अनुरूप सम्मानित किया जायेगा। विदवानो द्वारा
05दिसम्बर 2025के पूर्व अपना पंजीकरण करा लेवे । वक्ता अपने लेख ,फोटो सहित, सटीक विश्लेषण कर सुझाव उपाय आदि की जानकारी भेज देवें,
समयोचित परिवर्तन किसी भी विषय के सन्दर्भ में आयोजक का निर्णय अन्तिम होगा आलोचना को कोई स्थान नहीं दिया जायेगा,
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आप के द्वारा किसी भी प्रकार से दिया जाने वाला सहयोग ,सचिव सत्यनारायण साहू पे टी एम नम्बर 8875579750 पर दिया जाना अपेक्षित है,
संयोजक -अरुण कुमार बंसल
अखिल भारतीय ज्योतिष सस्था सघ प.नई दिल्ली 011=40541004 आयोजक- निदेशक – बाबू लाल शास्त्री
मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध सस्थान
बड़वाली हवेली के सामने सुभाष बाजार टोंक राज. 304001
मो 9413129502, 8233129502








