देवलीः नेगड़िया पुलिया पर युवक के डूबने की सूचना, सर्च ऑपरेशन जारी
नेगड़िया पुलिया पर युवक के डूबने की सूचना, युवक की पहचान कुणाल साहू पुत्र दुर्गेश साहू निवासी देवली के रूप में हुई, घटना की जानकारी मिलते ही देवली पुलिस पहुंची मौके पर, सर्च ऑपरेशन किया गया शुरू, पुलिया पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ हुई जमा, पुलिस और गोताखोर टीम कर रही युवक की तलाश






