जोधपुर से इस वक्त की दुःखद खबर
जोधपुर में शादी समारोह में सिलेंडर ब्लास्ट होने की दुखद खबर सामने आ रही है। इस हादसे में 11 लोग झुलस गए। इसमें 8 की हालत गंभीर है। जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा बावड़ी के पास हरठाणी में मंगलवार शाम हुआ।
हादसे की सूचना फिलहाल जोधपुर के MGH अस्पताल प्रशासन को नहीं मिली है। हालांकि, हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. फतेहसिंह ने बताया कि डॉक्टर्स की टीम हर वक्त अलर्ट मोड पर रहती है। ताकि, झुलसे लोगों के जोधपुर पहुंचते ही उनका तत्काल उपचार शुरू किया जा सके।
बावड़ी चौकी प्रभारी एसआई धर्मेंद्र का कहना है कि एक घर में शादी की तैयारी के बीच सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। झुलसे लोगों को बावड़ी सीएचसी लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद निजी वाहनों से सभी को जोधपुर रेफर किया गया।







