
*शहर कोई भी हो, राज बजरी माफिया का है – और माफिया नहीं, ये यमदूत हैं!*
राजस्थान में बजरी माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेखौफ बजरी लदे ट्रेलरों की रफ्तार लोगों की जान बन चुकी है और पुलिस व प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में है। ताजा मामला टोंक जिले के निवाई उपखंड का है, जहां शादी का निमंत्रण देने निकली एक महिला को बजरी से भरे ट्रेलर ने कुचल दिया। यह हृदय विदारक हादसा इतना भयावह था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। ट्रेलर महिला को करीब 20 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। ग्रामीणों में भारी रोष है और लोग खुलेआम कह रहे हैं बजरी माफियाओं के आगे पुलिस बेबस क्यों है? गौरतलब है कि तीन दिनों में बजरी वाहनों द्वारा यह दूसरी जानलेवा घटना है, जिससे पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है।







