
किशनगढ़
लंबे समय से बदहाल किशनगढ़–हनुमानगढ़ मेगा हाईवे आखिरकार आ गया केंद्र सरकार के रडार पर
सड़क की खराब स्थिति को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने रिडकोर अधिकारियों को कड़े शब्दों में लगाई फटकार जवाब किया तलब
मार्बल एरिया से लेकर काली डूंगरी–रलावता तक हाईवे के कई किलोमीटर हिस्से पर सड़क की हालत है बेहद खराब
जगह-जगह गड्ढों और उखड़े डामर ने स्थानीय लोगों और वाहन चालकों का जीना कर रखा है मुहाल
इस पर जब मंत्री चौधरी को शिकायतें मिलीं, तो उन्होंने तुरंत रिडकोर अधिकारियों को फोन कर फटकार लगाई
मंत्री चौधरी ने अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा “मुझे जवाब चाहिए, सड़क की हालत ऐसी क्यों है और इसे कब तक दुरुस्त किया जाएगा?”
मंत्री के इस सख्त रुख के बाद रिडकोर अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया और तीन दिन के भीतर साइट पर पहुंचकर कार्य शुरू करने की प्रतिबद्धता जताई
मंत्री चौधरी ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता को बेहतर सड़कें और सुविधाएं देना सरकार की है सर्वोच्च प्राथमिकता
कुल मिलाकर, किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर जनता की परेशानी अब केंद्र के संज्ञान में आ चुकी है, और केंद्रीय मंत्री के सीधे एक्शन के बाद तीन दिनों में सड़क पर सुधार कार्य शुरू होने की है पूरी उम्मीद ! नेशनल न्यूज टुडे 24X 7 अब्दुल अमीन







