
*केकड़ी उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान द्वारा किया गया यह डिजिटल नवाचार सचमुच प्रशंसनीय और प्रेरणादायक कदम है। आज के समय में जब आमजन को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं,व्हाट्सएप पर नंबर 6376470495 पर संदेश भेजें और आपकी बात सीधे पहुँच जाएगी। यह सिर्फ तकनीक का इस्तेमाल नहीं, बल्कि आमजन की पीड़ा को समझते हुए दिया गया संवेदनशील समाधान है।*








