
*एबीवीपी ने राजकीय महाविद्यालय बिजयनगर के प्राचार्य सौंपा ज्ञापन*
NNT NEWS 24X7
शरीफ मोहम्मद बिजयनगर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व राजकीय महाविद्यालय के विधार्थीयो द्वारा आज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें राजकीय महाविद्यालय बिजयनगर व महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय को अवगत कराया गया कि दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को सांय 3:00. बजे से 6:00 तक कला संकाय 4 सेमेस्टर के हिन्दी-साहित्य विषय की परीक्षा थी लेकिन महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा पेपर पाठ्यक्रम अनुरूप न देकर इतर पाठ्यक्रम से दे दिया जिसके कारण सभी विद्यार्थी अनुत्तीर्ण होने की कगार पर आ गये है अतः प्राचार्य को निवेदन किया गया कि विधार्थीयो का पेपर पुनः करवाया जाये या फिर इसके बोनस अंक देकर विधार्थियों को लाभान्वित किया जाये। इसमें नगर मंत्री आयुष कुमार सोनी, कमलेश सुवासिया, हिमांशु, शिल्पा ममता साहु , हेमा ,आदि मौजूद रहे! NNT NEWS 24X7
शरीफ मोहम्मद बिजयनगर








