
मां, मेरा क्या कसूर था…?
भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा के भोजरास गांव के खेत में नवजात शिशु मिला, जिसे कोई अज्ञात महिला फेंक गई, 108 एम्बुलेंस की तत्परता व ग्रामीणों की सजगता से बच्ची की जान बचाई जा सकी। गुलाबपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जरूरी पुलिस अनुसंधान किया, गुलाबपुरा के राजकीय चिकित्सालय में बच्चे का इलाज डॉक्टर डी.डी.गुप्ता शिशु रोग विशेषज्ञ की देखरेख में चल रहा है।







