दिनांक 30.10.2025 दिन गुरुवार को
नागरिक समिति सोहागपुर का एक प्रतिनिधि मंडल स्थानीय सांसद महोदय जी से मिला
और सोहागपुर थाने में टीआई मैडम उषा मरावी के द्वारा
मनमानी पूर्वक
हरिजन आदिवासिएक्ट का दुरुपयोग करते हुए
साहू समाज के प्रतिष्ठित परिवार के ऊपर फर्जी रिपोर्ट दर्ज करवारकर
ब्लैकमेल करते हुए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था
बिना किसी सबूत के5 फर्जी रिपोर्ट एक माह के अंदर दर्ज की गई है
और जातिगत भेदभाव के अंतर्गत दोषी अपराधी के खिलाफ पर्याप्त सबूत होते हुए भी बालिका की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही थी
तथा नगर में और भी छोटे-छोटे दुकानदारों को परेशान किया जा रहा था
निवेदन किया गया कि यदि शीघ्र उचित कार्रवाई करके
टी उषा मरावी मैडम को सुहागपुर थाने से हटाया नहीं गया तो
नागरिक समिति द्वारा सुहागपुरथाने का घेराव वाआंदोलन किया जावेगा
सांसद महोदय द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए
मैडम उषा भाभी कड़ी फटकार लगाई
और तुरंत बालिका की रिपोर्ट दर्ज करवाने का आदेश दिया गया
जो की विगत तीन माह से दर्ज नहीं की जा रही थी









