रेलवे विभाग की ओर से एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारतीय रेलवे ने देशभर के रेल जोनों में Railway Gateman Recruitment 2025 के तहत बड़ी संख्या में गेटमैन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। सबसे खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी, बल्कि चयन उम्मीदवारों की योग्यता और दस्तावेजों के आधार पर किया जाएगा।

रेलवे सुरक्षा और संचालन को सुचारू रूप से चलाने के लिए देशभर के विभिन्न रेलवे सेक्शनों में गेटमैन की आवश्यकता को पूरा करने हेतु यह भर्ती निकाली गई है। रेलवे गेटमैन का कार्य ट्रेन संचालन के दौरान रेलवे फाटक की सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण से जुड़ा होता है।

Railway Gateman Recruitment 2025 पदों का विवरण

पद का नाम: गेटमैन (Gateman)
कुल पदों की संख्या: 3128 (सभी जोनों में)
भर्ती संगठन: भारतीय रेलवे (Indian Railways)
कार्य स्थान: उत्तर रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, दक्षिण रेलवे, पश्चिम रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे, आदि।


Railway Gateman Recruitment 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
सेना से सेवानिवृत्त उम्मीदवार (Ex-Servicemen) को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
हिंदी या अंग्रेजी भाषा का सामान्य ज्ञान आवश्यक है।
Railway Gateman Recruitment 2025 आयु सीमा

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 38 वर्ष
आरक्षित वर्ग (OBC/SC/ST) के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
Railway Gateman Recruitment 2025 आवेदन प्रक्रिया (Online Apply)

उम्मीदवार को भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://indianrailways.gov.in या संबंधित जोनल रेलवे की वेबसाइट पर जाना होगा।
“Recruitment for Gateman Posts 2025” लिंक पर क्लिक करें।
अब “Apply Online” पर क्लिक करें।
आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी, योग्यता और दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें।
आवेदन पूरा करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
Railway Gateman Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया

चयन मैट्रिकुलेशन (10वीं कक्षा) के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा।
दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट के बाद नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।
Railway Gateman Recruitment 2025 वेतन और सुविधाएं (Salary & Benefits)

वेतन स्तर: ₹18,000 से ₹56,900 प्रति माह (Pay Level-1)
साथ ही DA, HRA, और TA भत्ते लागू होंगे।
रेलवे कर्मचारियों को फ्री पास, मेडिकल सुविधा, पेंशन स्कीम और प्रमोशन अवसर भी मिलते हैं।
Railway Gateman Recruitment 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड
10वीं की मार्कशीट
जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
फोटो और हस्ताक्षर
निवास प्रमाणपत्र
बैंक पासबुक की कॉपी
महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू: 20 अक्टूबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2025
दस्तावेज सत्यापन: दिसंबर 2025 के दूसरे सप्ताह से शुरू
Railway Gateman Recruitment 2025 के फायदे

बिना परीक्षा सरकारी नौकरी का मौका
स्थायी सरकारी पद
पारिवारिक लाभ, पेंशन और मेडिकल सुविधा
सुरक्षित और सम्मानित कार्य वातावरण
महत्वपूर्ण लिंक
👉 आवेदन और नोटिफिकेशन देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट:
https://indianrailways.gov.in

डिस्क्लेमर
यह जानकारी भारतीय रेलवे द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के आधार पर तैयार की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट https://indianrailways.gov.in पर जाकर ही आवेदन करें और किसी भी फर्जी वेबसाइट या एजेंट से बचें।

नेशनल न्यूज़ टोड़ा 24X7

विनोद साहू

और पढ़ें

सिरदर्द या सड़क? कोटा रोड पर “गड्ढा-राज” और हादसों का हॉटस्पॉट बना,मरम्मत के अभाव में गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, माल से भरा ट्रक झूला,शहर का कोटा रोड और अजमेर-कोटा बाईपास अब सड़कों का कम और गहरे गड्ढों का ज़्यादा इलाका नज़र आता है। स्थिति इतनी बद से बदतर हो चुकी है कि यह समस्या अब आमजन के लिए केवल असुविधा नहीं, बल्कि ‘दर्द-ए-सर’ और एक नासूर बन चुकी है- नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7

भीलवाड़ा जिले के रायला कस्बे में डॉक्टर की हरकत ने मचाया बवाल… डोरबेल बजाने पर डॉक्टर ने बच्चे को पीटा… राजस्थान ग्रामीण बैंक के पास स्थित निजी क्लिनिक में हुई यह सीसीटीवी में हुई कैद… डॉक्टर रणजीत मंडल पर बच्चे से मारपीट का आरोप… परिजनों ने थाने में दी शिकायत… डॉक्टर का कहना-बालक रोजाना घंटी बजाकर भाग जाता था, गुस्से में मारा थप्पड़… मुकदमा दर्ज कर रायला पुलिस ने किया गिरफ्तार अनुसंधान जारी

*देवलीः नेगड़िया पुलिया पर युवक के डूबने की सूचना, सर्च ऑपरेशन जारी*
नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7 देवली खबर
*नेगड़िया पुलिया पर युवक के डूबने की सूचना, युवक की पहचान कुणाल साहू पुत्र दुर्गेश साहू निवासी देवली के रूप में हुई, घटना की जानकारी मिलते ही देवली पुलिस पहुंची मौके पर, सर्च ऑपरेशन किया गया शुरू, पुलिया पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ हुई जमा, पुलिस और गोताखोर टीम कर रही युवक की तलाश* नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7 देवली खबर

जोधपुर में शादी समारोह में सिलेंडर ब्लास्ट होने की दुखद खबर सामने आ रही है। इस हादसे में 11 लोग झुलस गए। इसमें 8 की हालत गंभीर है। जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा बावड़ी के पास हरठाणी में मंगलवार शाम हुआ।
National news today 24X7 हेमराज कुमावत रूपनिवास केकड़ी अजमेर

देवलिया कला में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले धनसिंह गैंग के एक आरोपी को किया गिरफ्तार,

लोरडी निवासी हितेन्द्र प्रताप सिह उर्फ हितेन्द्र सिंह उर्फ लवली उर्फ लवसा गिरफ्तार. नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7 रिपोर्टर राधेश्याम नामा के साथ किशनगढ़

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें

सिरदर्द या सड़क? कोटा रोड पर “गड्ढा-राज” और हादसों का हॉटस्पॉट बना,मरम्मत के अभाव में गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, माल से भरा ट्रक झूला,शहर का कोटा रोड और अजमेर-कोटा बाईपास अब सड़कों का कम और गहरे गड्ढों का ज़्यादा इलाका नज़र आता है। स्थिति इतनी बद से बदतर हो चुकी है कि यह समस्या अब आमजन के लिए केवल असुविधा नहीं, बल्कि ‘दर्द-ए-सर’ और एक नासूर बन चुकी है- नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7

भीलवाड़ा जिले के रायला कस्बे में डॉक्टर की हरकत ने मचाया बवाल… डोरबेल बजाने पर डॉक्टर ने बच्चे को पीटा… राजस्थान ग्रामीण बैंक के पास स्थित निजी क्लिनिक में हुई यह सीसीटीवी में हुई कैद… डॉक्टर रणजीत मंडल पर बच्चे से मारपीट का आरोप… परिजनों ने थाने में दी शिकायत… डॉक्टर का कहना-बालक रोजाना घंटी बजाकर भाग जाता था, गुस्से में मारा थप्पड़… मुकदमा दर्ज कर रायला पुलिस ने किया गिरफ्तार अनुसंधान जारी

*देवलीः नेगड़िया पुलिया पर युवक के डूबने की सूचना, सर्च ऑपरेशन जारी*
नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7 देवली खबर
*नेगड़िया पुलिया पर युवक के डूबने की सूचना, युवक की पहचान कुणाल साहू पुत्र दुर्गेश साहू निवासी देवली के रूप में हुई, घटना की जानकारी मिलते ही देवली पुलिस पहुंची मौके पर, सर्च ऑपरेशन किया गया शुरू, पुलिया पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ हुई जमा, पुलिस और गोताखोर टीम कर रही युवक की तलाश* नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7 देवली खबर

जोधपुर में शादी समारोह में सिलेंडर ब्लास्ट होने की दुखद खबर सामने आ रही है। इस हादसे में 11 लोग झुलस गए। इसमें 8 की हालत गंभीर है। जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा बावड़ी के पास हरठाणी में मंगलवार शाम हुआ।
National news today 24X7 हेमराज कुमावत रूपनिवास केकड़ी अजमेर

देवलिया कला में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले धनसिंह गैंग के एक आरोपी को किया गिरफ्तार,

लोरडी निवासी हितेन्द्र प्रताप सिह उर्फ हितेन्द्र सिंह उर्फ लवली उर्फ लवसा गिरफ्तार. नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7 रिपोर्टर राधेश्याम नामा के साथ किशनगढ़

नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7 – राजस्थान जोधपुर में शादी समारोह में सिलेंडर ब्लास्ट होने की दुखद खबर सामने आ रही है। इस हादसे में 11 लोग झुलस गए। इसमें 8 की हालत गंभीर है। जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा बावड़ी के पास हरठाणी में मंगलवार शाम हुआ।