इस वर्ष गोपाष्टमी का पर्व 30 अक्टूबर, 2025 बृहस्पतिवार के दिन मनाया गया


***************
कार्तिक मास की शुक्लपक्ष की अष्टमी तिथि के दिन गोपाष्टमी भगवान श्री कृष्ण ने गौ-चारण अर्थात गायों को चराना शुरू किया था। भगवान श्री कृष्ण ने सभी को गौसेवा का महत्व बताया। स्वयं श्री कृष्ण गायों की सेवा किया करते थे। गोपाष्टमी पर गौ-पूजन से श्री कृष्ण की कृपा के साथ धन-समृद्धि भी प्राप्त होती हैं।

गोपाष्टमी कब हैं?
================
इस वर्ष गोपाष्टमी का पर्व 30 अक्टूबर, 2025 बृहस्पतिवार के दिन मनाया गया

गोप अष्टमी की पूजा विधि
===============
गोपाष्टमी के दिन गौ-पूजा और भगवान श्री कृष्ण की पूजा की जाती हैं।

गोपाष्टमी के दिन प्रात:काल गाय एवं उसके बछड़े को नहला कर साफ-सुथरा करें। फिर उनके पैरों में घुंघरू बांधे और उन्हे आभूषण पहनाकर सजायें।
फिर गाय और बछड़े के रोली-चावल से तिलक करें। उसे वस्त्र अर्पित करने के लिये उसके सींग पर चुनरी बांधे।
गाय और बछड़े को हरा चारा, गुड़ व जलेबी आदि खिलायें।
फिर धूप-दीप से उनकी आरती उतारें।
तत्पश्चात्‌ गौमाता के चरण छूयें।
गाय की परिक्रमा करें। फिर उसे बाहर चराने के लिये लेकर जाये।
जब संध्या के समय गायें वापस आये तब उसे साष्टांग दण्ड़वत्‌ होकर प्रणाम करें।
गाय के चरणों की धूल से तिलक करें।
गोपाष्टमी के दिन ग्वालों का तिलक करके उन्हे दान-दक्षिणा दी जाती हैं।
गोपाष्टमी पर मंदिरों में अन्नकूट का आयोजन किया जाता हैं।
गोपाष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण की भी पूजा-अर्चना की जाती हैं।
जिनके घरों में गाय ना हो वो गौशाला में जाकर गायों की सेवा-पूजा करें। और उनके निमित्त दान-पुण्य करें।

गौसेवा का महत्व
==============
हिंदु धर्म में गाय की सेवा करने का बहुत महत्व हैं। ऐसा माना जाता है कि गाय के अंदर सभी देवी-देवताओं का वास होता हैं। स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने गायों की सेवा और पूजा की थी। उन्होने सभी को गोसेवा का महत्व बताकर गौसेवा के लिये प्रेरित किया था।

गाय की सेवा करने से जातक को महान पुण्य प्राप्त होता हैं।
उसके जीवन के सभी दुख-संतापो का नाश हो जाता हैं।
शरीर निरोगी रहता हैं।
घर-परिवार में सुख-शांति का वास होता हैं।
धन-समृद्धि में वृद्धि होती हैं।
जातक को श्री कृष्ण की प्राप्त होती हैं।
मृत्यु के पश्चात सद्गति प्राप्त होती हैं।

गोपाष्टमी की कथा
===============
पौराणिक कथा के अनुसार जब भगवान श्रीकृष्ण की आयु मात्र छ: वर्ष की हुई तो उन्होने माता यशोदा से कहा, “मैया! अब मैं बड़ा हो गया हूँ। अब मैं भी गायों को चराने के लिये वन जाऊंगा।“ माता यशोदा ने नन्द बाबा को श्री कृष्ण के हठ के विषय में बताया तो वो गौ-चारण का शुभ मुहूर्त जानने के लिये ऋषि शांडिल्य के पास गयें। ऋषि शांडिल्य जब गौ-चारण का शुभ मुहूर्त निकालने लगे तो, वो बहुत आश्चर्य में पड़ गये क्योकि उस दिन के अतिरिक्त कोई अन्य शुभ मुहूर्त नही निकल रहा था। ऋषि शांडिल्य ने नंद बाबा को कहा कि आज के अतिरिक्त कोई भी अन्य शुभ मुहूर्त नही हैं। उस दिन कार्तिक मास की शुक्लपक्ष की अष्टमी तिथि थी। जिस दिन भगवान कुछ करना चाहे तो उससे शुभ मुहूर्त कोई और हो ही नही सकता।
नंद बाबा ने घर आकर माता यशोदा को सारी बात बताई। तब मैया यशोदा ने भगवान श्री कृष्ण का श्रृन्गार किया। और पूजा करा कर उन्हे गायों को चराने के लिये वन भेजा। कहते है जब मैया यशोदा ने श्रीकृष्ण से चरण पादुका पहनने के लिये कहा तो उन्होने कहा कि मेरी गायों ने चरण पादुका नही पहन रखी। अगर आप मुझे चरण पादुका पहनाना चाहती हो, तो पहले गौमाता को पहनाओं। भगवान श्री कृष्ण बिना पैरों कें कुछ पहने, नंगे पैर ही गायों को चराने वन जाया करते थे। भगवान श्री कृष्ण को गोपाल के नाम से भी पुकारा जाता हैं।

राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9116089175
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

और पढ़ें

सिरदर्द या सड़क? कोटा रोड पर “गड्ढा-राज” और हादसों का हॉटस्पॉट बना,मरम्मत के अभाव में गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, माल से भरा ट्रक झूला,शहर का कोटा रोड और अजमेर-कोटा बाईपास अब सड़कों का कम और गहरे गड्ढों का ज़्यादा इलाका नज़र आता है। स्थिति इतनी बद से बदतर हो चुकी है कि यह समस्या अब आमजन के लिए केवल असुविधा नहीं, बल्कि ‘दर्द-ए-सर’ और एक नासूर बन चुकी है- नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7

भीलवाड़ा जिले के रायला कस्बे में डॉक्टर की हरकत ने मचाया बवाल… डोरबेल बजाने पर डॉक्टर ने बच्चे को पीटा… राजस्थान ग्रामीण बैंक के पास स्थित निजी क्लिनिक में हुई यह सीसीटीवी में हुई कैद… डॉक्टर रणजीत मंडल पर बच्चे से मारपीट का आरोप… परिजनों ने थाने में दी शिकायत… डॉक्टर का कहना-बालक रोजाना घंटी बजाकर भाग जाता था, गुस्से में मारा थप्पड़… मुकदमा दर्ज कर रायला पुलिस ने किया गिरफ्तार अनुसंधान जारी

*देवलीः नेगड़िया पुलिया पर युवक के डूबने की सूचना, सर्च ऑपरेशन जारी*
नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7 देवली खबर
*नेगड़िया पुलिया पर युवक के डूबने की सूचना, युवक की पहचान कुणाल साहू पुत्र दुर्गेश साहू निवासी देवली के रूप में हुई, घटना की जानकारी मिलते ही देवली पुलिस पहुंची मौके पर, सर्च ऑपरेशन किया गया शुरू, पुलिया पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ हुई जमा, पुलिस और गोताखोर टीम कर रही युवक की तलाश* नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7 देवली खबर

जोधपुर में शादी समारोह में सिलेंडर ब्लास्ट होने की दुखद खबर सामने आ रही है। इस हादसे में 11 लोग झुलस गए। इसमें 8 की हालत गंभीर है। जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा बावड़ी के पास हरठाणी में मंगलवार शाम हुआ।
National news today 24X7 हेमराज कुमावत रूपनिवास केकड़ी अजमेर

देवलिया कला में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले धनसिंह गैंग के एक आरोपी को किया गिरफ्तार,

लोरडी निवासी हितेन्द्र प्रताप सिह उर्फ हितेन्द्र सिंह उर्फ लवली उर्फ लवसा गिरफ्तार. नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7 रिपोर्टर राधेश्याम नामा के साथ किशनगढ़

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें

सिरदर्द या सड़क? कोटा रोड पर “गड्ढा-राज” और हादसों का हॉटस्पॉट बना,मरम्मत के अभाव में गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, माल से भरा ट्रक झूला,शहर का कोटा रोड और अजमेर-कोटा बाईपास अब सड़कों का कम और गहरे गड्ढों का ज़्यादा इलाका नज़र आता है। स्थिति इतनी बद से बदतर हो चुकी है कि यह समस्या अब आमजन के लिए केवल असुविधा नहीं, बल्कि ‘दर्द-ए-सर’ और एक नासूर बन चुकी है- नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7

भीलवाड़ा जिले के रायला कस्बे में डॉक्टर की हरकत ने मचाया बवाल… डोरबेल बजाने पर डॉक्टर ने बच्चे को पीटा… राजस्थान ग्रामीण बैंक के पास स्थित निजी क्लिनिक में हुई यह सीसीटीवी में हुई कैद… डॉक्टर रणजीत मंडल पर बच्चे से मारपीट का आरोप… परिजनों ने थाने में दी शिकायत… डॉक्टर का कहना-बालक रोजाना घंटी बजाकर भाग जाता था, गुस्से में मारा थप्पड़… मुकदमा दर्ज कर रायला पुलिस ने किया गिरफ्तार अनुसंधान जारी

*देवलीः नेगड़िया पुलिया पर युवक के डूबने की सूचना, सर्च ऑपरेशन जारी*
नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7 देवली खबर
*नेगड़िया पुलिया पर युवक के डूबने की सूचना, युवक की पहचान कुणाल साहू पुत्र दुर्गेश साहू निवासी देवली के रूप में हुई, घटना की जानकारी मिलते ही देवली पुलिस पहुंची मौके पर, सर्च ऑपरेशन किया गया शुरू, पुलिया पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ हुई जमा, पुलिस और गोताखोर टीम कर रही युवक की तलाश* नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7 देवली खबर

जोधपुर में शादी समारोह में सिलेंडर ब्लास्ट होने की दुखद खबर सामने आ रही है। इस हादसे में 11 लोग झुलस गए। इसमें 8 की हालत गंभीर है। जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा बावड़ी के पास हरठाणी में मंगलवार शाम हुआ।
National news today 24X7 हेमराज कुमावत रूपनिवास केकड़ी अजमेर

देवलिया कला में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले धनसिंह गैंग के एक आरोपी को किया गिरफ्तार,

लोरडी निवासी हितेन्द्र प्रताप सिह उर्फ हितेन्द्र सिंह उर्फ लवली उर्फ लवसा गिरफ्तार. नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7 रिपोर्टर राधेश्याम नामा के साथ किशनगढ़

नेशनल न्यूज़ टुडे 24X7 – राजस्थान जोधपुर में शादी समारोह में सिलेंडर ब्लास्ट होने की दुखद खबर सामने आ रही है। इस हादसे में 11 लोग झुलस गए। इसमें 8 की हालत गंभीर है। जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा बावड़ी के पास हरठाणी में मंगलवार शाम हुआ।