
किशनगंज बिती
रिपोर्टर राधेश्याम नामा
बालाजी गौशाला सेवा समिति ग्राम बिती मे विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया
जिसमे प्रसिद्ध गायक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतीयां दी गयी
जिसमे चंदे के रूप मे 1 करोड़ से ज्यादा की राशि भामाशाहो द्वारा दी गयी
और कुछ अन्य सदस्यों द्वारा चारा, लापसी, व अन्य सामग्री दी गयी जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए है
यह सभी के सहयोग और समर्पण का ही हिस्सा है.
जय हो माता
बालाजी गो सेवा समिति के मुख्य सदस्यों की सूची इस प्रकार है..
अध्यक्ष राम रतन सिंह जी कोषाध्यक्ष गोविन्द सिंह जी पूर्व सरपंच
श्री किशन जी राजपुरोहित
श्री लक्ष्मण सिंह जी राजपुरोहित
श्री सूरज सिंह जी राजपुरोहित
श्री महेंद्र पाल सिंह जी
श्री मघ सिंह जी
श्री मुकेश सिंह जी
और अन्य गणमान्य सदस्य द्वारा अपना सेवा समर्पण गौशाला के लिए दिया गया
सभी भक्तो और ग्राम वासियो के सहयोग का ही नतीजा है.
जय गो माता







