मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य तेजी से चल रहा है और 9 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 9 दिसंबर से 9 जनवरी तक दावे और आपत्तियां ली जाएंगी और 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। 2002 के बाद जिन पुत्र वधुओं का नाम वोटर लिस्ट में जुड़ा है।
उन वोटर की मैपिंग के लिए उनकी माता या पिता के 2002 की मतदाता सूची की विधानसभा का नाम, भाग संख्या, क्रमांक प्राप्त करके तैयार रखिए। इसलिए सभी लोग अपने परिवार में मौजूद विवाहिता महिलाओं के मायके मे द्वारा सम्पर्क करके *उन विवाहित महिला मतदाताओं के माता/पिता/दादा/दादी किसी का भी SIR 2002 की वोटरलिस्ट का पेज जिस पर उनका नाम है वो मंगवा ले। क्योंकि उन महिलाओं के माता पिता की यह डिटेल उसके पास मौजूद होगी तो गणना प्रपत्र भरते समय किसी प्रकार की दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी।*








