NATIONAL NEWS TODAY 24X7
गांव माताजी का थांवला, तह देवली, जिला टोंक में वर्षा के बाद हो जाते है बदतर हालत। हर तरफ कीचड़ और इंसान और वाहन दोनों परेशानी में । क्या हाल निकलेगा देखिए खबर नेशनल न्यूज टुडे के साथ
National news today 24X7 खबर यह है कि माताजी की गांव थांवला में जो स्थित देवली तहसील में यहां पर बारिश आते ही रोड के हालात हो जाते हैं बदत्तर.
चारों तरफ खिचड़ी कीचड़ फैलने से ग्रामीणों को और वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
भारत सरकार जहां बहुत बड़े हाईवे बना रही है वह इन ग्रामों के लिए क्यों बजट पास नहीं करती है क्या ग्राम और ग्राम वासियों को विकास का अधिकार नहीं है आज सुना जा रहा है कि भारत बहुत बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है लेकिन आज भी गांव की हालत इसी तरीके से रहे तो फिर किस तरीके के अर्थव्यवस्था काम आएगी सभी प्रशासन से निवेदन है कि ग्रामीण और शहरों का विकास समान रूप से करें ताकि सबके मूलभूत आवश्यकता है पूरी हो सके ज्यादा कुछ नहीं चाहिए नल और सड़क व्यवस्था अगर सुचारू रहे तो सभी सुरक्षित होकर अपना जीवन निर्वाह कर सकें








