
सावर क्षेत्र के बिसुंदनी ग्राम मे रोड क्षतिग्रस्त होने के कारण बड़ा हादसा होते होते बचा
लाल धागे भेरू धाम जाने वाली गाड़ी वेन मकान के पास खड़े लकड़ी के पोल के जा टकराई गाड़ी वाला डर के मारे वहां से भाग छुटा बिजली के तार टूटकर नीचे रोड पर गिर पड़े
लोगों की समझदारी से तुरंत बिजली विभाग से विद्युत सप्लाई बंद करवाई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था
अगर विद्युत तार गाड़ी पर गिर जाते तो एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था
बिसुंदनी से मेहरु खारी नदी तक मुख्य सड़क पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है
बिसुंदनी किशनपुरा मेहरुख़ुर्द के
समस्त ग्रामवासी प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं
नेशनल न्यूज़ टुडे 24×7के साथ रिपोर्टर शैलेन्द्र सिंह शक्तावत बिसुन्दनी सावर
अजीतनाथ ट्रेडिंग कंपनी सावर









